
नोएडा के आगाहपुर गांव में रहने वाला मनवीर गुर्जर उर्फ मनोज कुमार बैसोया बिगबाॅस जीतने के बाद सेलेब्रिटी बन गया है। ट्यूबवेल पर नहाने वाला और भैंस चराने वाला एक आम इंसान अब फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। देखिए मनवीर के आम इंसान से सेलेब्रिटी बनने तक का सफर कैसा रहा। मनवीर के करीबी दोस्तों के अनुसार वो बहुत ही मेहनती इंसान है और अपने हर काम को दिल से करते है बिग बॉस 10 में आने से पहले वो दूध की डेरी का काम करते थे जो की उनकी एकमात्र रोजी रोटी का साधन था लेकिन इस को लेकर उनको कोई...